कांकेर 20 नवंबर 2024। जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मण्डावी ने जनप्रतिनिधियों के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने मरीजों से उपचार में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और अस्पताल के अधिकारियों को सेवा में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर बेहतर होना चाहिए ताकि आमजन को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विधायक मण्डावी ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिसमें दवाइयों की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और चिकित्सा स्टाफ की उपस्थिति की स्थिति पर ध्यान दिया।
इस औचक निरीक्षण से उम्मीद है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।