चारामा 11 अक्टूबर 2025:- कल रात से लगातार हो रही तेज बारिश ने चारामा नगर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नगर से होकर गुजरने वाला नेशनल हाइवे-30 बारिश के पानी से पूरी तरह लबालब हो गया, जिससे सड़क तालाब जैसी दिखने लगी। हाइवे से सटी दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों का सामान भीग गया और भारी नुकसान हुआ।
सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो अंदर तक पानी भरा देखकर वे हैरान रह गए। कुछ दुकानदारों ने बताया कि हर साल बारिश में यही स्थिति बन जाती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।
नगरवासियों ने पानी भरे हाइवे और दुकानों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई समय पर नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती, जिसके कारण सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती है।
बताते चले कि क्षेत्रीय विधायक ने भी इस स्थान का निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया था, लेकिन हालात अब भी जस के तस हैं। लगातार बारिश से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और नगर में सफाई व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
