धमतरी 7 नवंबर 2024। गिरते भू जलस्तर और फसल चक्र परिवर्तन को लेकर धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्राम गुहाननाला के किसानों का सराहनीय पहल सामने आया है,किसानों ने गांव में बैठक कर दलहन, तिलहन फसलों की उपज करने सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया है।
किसानों ने बताया कि इस बैठक में इस वर्ष गर्मी के सीजन में प्रति मोटर पंप एक से सवा एकड़ में ही धान की फसल लेने का निर्णय लिया गया है, वहीं बाकी के अन्य रकबा में दलहन, तिलहन और सब्जियों की खेती की जाएगी, इसके लिए समस्त किसानों ने गांव बैठक कर प्रस्ताव भी पारित किया गया है,वहीं किसानों ने खेत में पराली नहीं जलाने का भी फैसला लिया है।
बताया गया कि किसानों द्वारा लिए गए निर्णय के खिलाफ जाकर कोई भी ग्रामीण, किसान एक या सवा एकड़ से ज्यादा भूमि में धान की खेती करते पाए गए तो ऐसे लोगों के ऊपर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया जाएगा,किसानों ने बताया कि गांव में करीब साठ से सत्तर कुंआ है जहां पहले पानी भरा रहता था,लेकिन वर्तमान के दिनों सभी कुएं,नाला और तालाब की स्थिति सूखे जैसे है।
इस दौरान बैठक में मुकेश मंडावी ग्राम सभा अध्यक्ष,बंशीलाल सोरी कृषि सभापति जनपद पंचायत नगरी, राजा वट्टी, हीरालाल मरकाम, जयलाल मरकाम, अमृत लाल मंडावी, तुलसी राम सोरी, अंकालू नेताम, किशन लाल मरकाम और संजय मरकाम सहित ग्राम गुहाननाला के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।