गरियाबंद 3 सितम्बर 2025:- फिंगेश्वर पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 गौवंशों को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, तस्कर एक पिकअप वाहन में मवेशियों को ठूसकर ओडिशा की ओर ले जा रहे थे। वाहन में पशुओं को क्रूरता के साथ रखा गया था। रास्ते में गौ रक्षकों को इस बात की भनक लगी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फिंगेश्वर थाना पुलिस ने छुरा मार्ग नागझर के पास नाकेबंदी की और पिकअप वाहन को रोक लिया। वाहन की जांच में 8 गौवंश मिले, जिन्हें तस्करी कर बाहर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनका नाम खेमन सिन्हा, मोहन लाल खुटे और चेतन निषाद है।
थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। बरामद गौवंशों को सुरक्षित गोशाला भेजने की व्यवस्था की गई है।
स्थानीय लोगों और गौ रक्षकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना किया है।।
Live Cricket Info