Sunday, 22 December, 2024

CG – CRIME : दोस्त ही निकला हत्यारा,गंगरेल में मिले युवक के शव मामले पुलिस ने किया खुलासा,ये बनी मौत की वजह, आरोपी अरेस्ट…

धमतरी 20 दिसंबर 2024। धमतरी जिले के गंगरेल स्थित मानव वन और शिवा रिसॉर्ट के बीच मिले युवक के शव मामले में पुलीस ने खुलासा कर दिया है,बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते दोस्त ने ही युवक की सर हेलमेट से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया, गौरतलब है कि बीरेंद्र देवांगन पिता गिरधारी लाल देवांगन उम्र 55 वर्ष निवासी पदमपुर का थाना सिहावा में गुम इंसान बीते 03-12-24 को दर्ज किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं दिनांक 03-12-24 को मानव वन के आगे गंगरेल के रोड किनारे एक लावारिस हालत में मोटर साइकिल खड़ी होने की सूचना मिली रुद्री पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिल के संबंध में पतासाजी किया गया जो उसके गाड़ी पर लगे स्टीकर एवं नेम प्लेट के आधार पर हर्ष ऑटो नगरी में पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त गाड़ी बीरेंद्र देवांगन की होना पाया गया जिसका थाना सिहावा में गुम इंसान दर्ज है।

इन्हें भी पढ़े :  खरथा में नवोदय, एकलव्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ, ग्रामीण बच्चों के लिए सुनेहरा अवसर 

उक्त गुम व्यक्ति की खोजबीन थाना रुद्री एवं साइबर स्टॉफ द्वारा की जा रही थी उसी दौरान दिनांक 06-12- 24 को सुबह 7:00 के आसपास पुलिस टीम को मानव वन एवं शिवा रिसॉर्ट के बीच में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान बीरेंद्र देवांगन के रूप में हुई,जिसकी सिहावा थाने में गुम इंसान दर्ज है…बाद में शव पंचनामा एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की आशंका होने पर रुद्री थाना एवं साइबर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फ़ुटेज के द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था।

जिसमें संदिग्ध व्यक्ति सुखवंत साहू उर्फ़ सुखु को पकड़कर, कड़ाई से सात दिवस तक लंबी पूछताछ करने पर अपने दोस्त बीरेंद्र देवांगन को आपसी रंजिश के चलते उसके सर पर हेलमेट से वार कर हत्या करना कबूल किया, आरोपी सुखवंत उर्फ सुखु पिता खुमान सिंह साहू उम्र 37 वर्ष को थाना रुद्री में धारा 103 (1) में बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।

इन्हें भी पढ़े :  चारामा में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन, आयोजक घर घर जा कर रहे है आमंत्रण 

आरोपी का नाम-: सुखवंत उर्फ सुखु पिता खुमान सिंह साहू उम्र 37 वर्ष साकिन धनोरा जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़ )

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *