Monday, 23 December, 2024

CG – CRIME NEWS : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, प्रेगनेंट हुई तो गर्भपात कराने खिला दी दवाई,हुई मौत… फिर शव को कर दिया दफन, जब पुलिस मौके पर गई तब…

कांकेर 17 नवंबर 2024। कांकेर के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और अवैध गर्भपात कराने के प्रयास से युवती की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी नागेश कोमरा को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिलीं जानकारी के अनुसार मृतिका की मां ने अंतागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री जो कि जल जीवन मिशन की तहत आमाबेड़ा काम करती थी, जो बीते 9 नवंबर को सुबह घर आने की बात कही परन्तु दो तीन दिन तक वो घर नहीं पहुंची उसके बाद प्रार्थीया द्वारा अपनी पुत्री के साथ कार्य करने वाले नागेश कोमरा को फोन के माध्यम से पूछा गया तब नागेश कोमरा ने 8 नवंबर के शाम 4 बजे कलगांव मोड़ पर युवती को छोड़ना बताया, लेकिन उनके घर नहीं पहुंचने पर उनकी माता के द्वारा अंतागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया।

मामले की सुचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी मृतिका के माता के बयान के अनुसार आरोपी नागेश कोमरा से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान नागेश कोमरा ने अपना जुर्म कबूला और बताया कि युवती को शादी का झांसा दे कर अवैध संबंध बनाए । जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने गर्भपात के लिए दबाव बनाया और दवाई खिला दी, जिसके बाद युवती की तबियत बिगड़ी और उसकी मृत्यु हो गई।

इन्हें भी पढ़े :  “कांकेर के सुभाष वार्ड में रॉकेट पटाखे से लगी आग, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर संभाला मोर्चा”

मौत के बाद आरोपी नागेश कोमरा ने शव को छिपाने के लिए दफन कर दिया, वहीं जब पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को बहार निकल कर युवती का पहचान किया, वहीं मामले में पुलीस ने आरोपी नागेश कोमरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …