CG कांकेर: थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने नग्न कर मारपीट और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 21 जुलाई की रात का है, जब पीड़ित शिव नेताम को बाथरूम में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया।
घटना का विवरण:-
पीड़ित शिव नेताम ने 22 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 जुलाई की रात वह अपनी पहचान की युवती के घर गया था। वहां युवती के रूम में जाने के बाद कुछ लोगों ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद युवती के भाई मोहित सिन्हा और उसके साथी आकाश गजभिये व अनिल बघेल ने युवक को बांधकर अन्नपूर्णापारा स्थित एक कमरे में ले जाया, जहां उसे और एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद हबीब बख्श को नग्न कर गाली-गलौज और मारपीट की गई।
आरोपियों ने दोनों युवकों से युवती के साथ गलत संबंधों का आरोप लगाया और उनकी नग्न वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। आकाश गजभिये ने हबीब बख्श से ₹10,000 की मांग करते हुए कहा कि पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल कर दी जाएगी।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी मोहित सिन्हा को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया था जोकि न्यायालय से जमानत पर रिहा है।और दो अन्य आरोपिय आकाश गजभिये और अनिल बघेल को 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कुबूला और आरोपियों के खिलाफ सबूत भी मिला आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी आकाश गजभिये पहले भी नशीली दवाइयों की बिक्री के मामले में जेल जा चुका है।