धमतरी 1 दिसम्बर 2025। धमतरी जिले के नरहरा वॉटर फॉल में लापता हुए युवक का शव आखिरकार आज 22 घंटे बाद पुलिस और गोताखोर की टीम बरामद कर लिया है, जिसके बाद से परिजन और और उसके दोस्त सदमे में है,बता दे कि रायपुर के कोटा के रहने वाले युवक तोरण नायक बीते कल यानी रविवार को दोस्तों के साथ धमतरी जिले नरहरा जलप्रपात घूमने पहुंचा हुआ था,तभी नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में डूब गया, जिसे दोस्तों ने ढूंढने की कोशिश लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
बताया जा रहा है कि जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मगरलोड पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया और युवक को तलाशने की भरपूर कोशिश की लेकिन फिर ही युवक का कहीं पता नहीं चला,वहीं देर शाम के बाद अंधेरा होने के कारण कल सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था, जिसके बाद आज सुबह से युवक की तलाशी शूरू की गई, जिसका शव नरहरा वॉटर फॉल से बरामद कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते कल यानी रविवार को राजधानी रायपुर के कोटा निवासी तोरण नायक अपने दोस्तों के साथ धमतरी जिले के मगरलोड थाना इलाके के नरहरा वॉटरफॉल में घूमने पहुंचे हुए थे, तभी दोपहर में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया, जिसकी तालाश की जा रही थी, वहीं पुलिस ने आज सुबह करीब 10 बजे युवक की शव को बरामद कर लिया है,इस घटना के बाद से हड़कंप था, वहीं परिजनों का रो,रोकर बुरा हॉल है,फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

CG – नरहरा वॉटरफॉल में डूबे युवक का 22 घंटे बाद मिला शव,दोस्तों संग रायपुर से पहुंचा था धमतरी…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।