धमतरी 28 अक्टूबर 2025।धमतरी जिले के नगरी वनांचल क्षेत्र में काग्रेसियों ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए,इस दौरान विधायक अम्बिका मरकाम,पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव और अशोक सोम सहित कई जनप्रतिनिधि और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में धमतरी से नगरी मुख्य मार्ग में स्टेट हाइवे पर कर्राघाटी मोड़ के पास बढ़ती बिजली बिल के दरों को कम करने,खराब सड़कों की मरम्मत, धान खरीदी में लापरवाही माडमसिल्ली जलाशय से पानी छोड़ने और सोंढूर नहर नाली विस्तार सहित कई प्रमुख मांगो को लेकर करीब दो घण्टे तक प्रदर्शन कर चक्काजाम किए इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश की बीजेपी सरकार हमला बोला,बताया गया कि ये सभी मांगे क्षेत्र के जानता की बहु प्रतीक्षित मांगे है,जो कई बार मांग के बाद भी पूरी नहीं हो सकी है लिहाजा ऐसे में लोग परेशान है, सरकार को इन सभी मांगों को शीघ्र पूरी करनी चाहिए जिससे वनांचल क्षेत्र के लोगों की समस्या दूर हो सके और वह खुशहाल जीवन जी सके,इस दौरान अपने सभी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्यपाल पाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
*ये है प्रमुख मांगे…*
1. नगरी से धमतरी राज्यमार्ग मरम्मत कार्य।
2 नगरी से कांकेर राज्यमार्ग मरम्मत कार्य।
3 .सांकरा से जैतपुरी राज्यमार्ग मरम्मत एवं चौड़ीकरण कार्य।
4. सिहावा से बोराई राज्यमार्ग मरम्मत कार्य।
5. बिजली बिल में बढ़ी दरों को कम करने बाबत्।
6. नवंबर से धान खरीदी करने केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला समर्थन मूल्य की राशि 186 रू. प्रति क्विंटल दिया जाये। जिससे किसानों को प्रति क्विंटल 3282 रू. की दरों से भुगतान किया जाये।
8. माडमसिल्ली बांध से पानी छोड़ा जाये, जिससे हुब प्रभावित किसान अपनी धान फसल कटाई कर सकें। क्षेत्र की बहुप्रतिक्षीत मांग गट्टासिल्ली एवं दुगली क्षेत्र में सोंढूर नहर का विस्तार किया जाये।
9. बरबांधा बांध का निर्माण कार्य जो वर्तमान में बंद है, उसे जनभावनाओं को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए।
10. कर्राघाटी से राजपुर मार्ग का डामरीकरण कार्य प्रारंभ किया जाये।
11. सांकरा से बासीन तक पक्की सड़क का चौड़ीकरण किया जाये।
12 नगर पंचायत नगरी में बड़े झाड़ के जंगल को आबादी घोषित कर पट्टा तथा आवास की सुविधा दिया जाये।
13. अरसीकन्हार से रिसगांव पहुंच मार्ग पक्की बनायी जाये।
14. दुगली मेघा मार्ग का त्वरीत निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाये।
15. जबर्रा पहुंचमार्ग एवं काजन नदी पर पुल निर्माण।
प्रदर्शन और चक्काजाम के दौरान सड़क पर दोनों तरफ यात्री बस,कार, ट्रक सहित बाईको की लंबी कतार लगी रही,जबकि जरूरी सेवाओं जैसे एंबुलेस वाहनों को जाने दिया जा रहा था,वहीं सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलीस बल भी तैनात रहे।
*सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रहेगी -विधायक अम्बिका मरकाम…*
वहीं मामले को लेकर क्षेत्र के विधायक सहित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कहा कि,पूरे प्रदेश की बात करे तो क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब है,जगह जगह गड्ढे है,आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है… क्षेत्र की जनता लगातार रोड मरम्मत की मांग करते है शिकायत करते है कि सड़के खराब है, बिजली बिल बढ़ रही आप लोग क्यों कुछ नहीं करते करके, आए दिन चाकूबाजी हो रही है, लोग डरे सहमे हुए रहते है…प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जिसको जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है,इधर महतारी वंदन महिलाओं को दिया जा रहा है, उधर हाफ बिजली बिल योजना को बंद कर दिया गया है, जिससे भारी भरकम बिजली बिल आ रही है, जिससे सभी वर्ग के लोग चिंतित और परेशान है,पूरा बस्तर और सरगुजा की जंगल को काट दिया गया है,ये लड़ाई हम सबकी है जनता को भी हमारी इस लड़ाई में साथ देना चाहिए,एक दिन की धरना प्रदर्शन कर हम सरकार को अगाह कर रहे हैं,यदि ऐसी स्थिति रही तो ये लड़ाई सड़क से सदन तक जारी रहेगी।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अम्बिका मरकाम, पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव और अशोक सोम, भूषण साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, अखिलेश दुबे अध्यक्ष कुकरेल, कैलाश प्रजापति अध्यक्ष बेलरगांव, भानेंद्र ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, तारिणी चंद्राकार पूर्व जिला पंचायत सभापति, निकेश ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेसी, प्रमोद कुंजाम जनपद सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, मनोज साक्षी पूर्व जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य मुनेंद्र ध्रुव, जनपद सदस्य सिरधन सोम,जनपद सदस्य हनीफ भाई, उमेश देव अध्यक्ष सरपंच संघ नगरी,जनपद सदस्य नंदनी साहू, पार्षद हरीश साहू, पार्षद टिकेश्वरी साहू,पार्षद मिक्की गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी अंजोर निषाद, निकेश ठाकुर,पेमन स्वर्णबेर, रवि ठाकुर, छबि ठाकुर, मिलेश्वर साहू, राजू सोम,टेश्वर ध्रुव, राजेंद्र कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष बेलरगांव,खूबलाल यादव सेक्टर अध्यक्ष,प्रेमांशु प्रजापति महासचिव जिला युवा कांग्रेस, राजू सोम, शिवनाथ मरकाम, सोनराज वट्टी, हरीश चंद्र साहू जोन अध्यक्ष, दुलेश मरकाम जोन अध्यक्ष, महेंद्र धेनुसेवक सिहावा,सोमनाथ नेताम गट्टासिल्ली,खम्मन साहू फरसियां सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, बेलरगांव और कुकरेल के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

CG…15 सूत्रीय मांगो को लेकर कांग्रेसियों का प्रर्दशन,स्टेट हाईवे किए जाम,बोले – जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो सड़क से सदन तक जारी रहेगी लड़ाई…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।