धमतरी,12 अक्टूबर 2025।धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत विकासखंड नगरी के ग्राम अमाली एवं विकासखंड धमतरी के ग्राम पंचायत दरगहन में जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना रहा।
शिविर में निम्नलिखित पंजीयन एवं सेवाएं प्रदान की गईं।
आयुष्मान कार्ड पंजीयन: 07
श्रम कार्ड पंजीयन: 07
राशन कार्ड पंजीयन: 01
सिकल सेल स्क्रीनिंग: 16
किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयन: 01
शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लेकर योजनाओं के प्रति जागरूकता दिखाई एवं पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त किया।
इस प्रकार, धरती आबा जनभागीदारी अभियान ग्रामीणों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने में एक सार्थक पहल साबित हो रहा है।

CG – Dhamatri news : धरती आबा शिविर में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ… इतने लोगों के बनाए गए आयुष्मान,श्रम, राशन कार्ड..किसान क्रेडिट कार्ड का भी किया गया पंजीयन…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।