Monday, 23 December, 2024

CG धमतरी 21 नवंबर 2024:- धमतरी पुलिस ने धोखाधड़ी के दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार, अधिक ब्याज का लालच दे कर करते थे गुमराह 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG धमतरी 21 नवंबर 2024:– धमतरी पुलिस ने रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी भोपाल (मध्यप्रदेश) के हबीबगंज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में एक अन्य आरोपी देवकृष्ण साहू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

घटने का विवरण इस प्रकार है,प्रार्थी उमेश कुमार पटेल ने 8 नवंबर को सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू और देवकृष्ण साहू ने रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड में निवेश कर 1 से 10 प्रतिशत मासिक लाभ का प्रलोभन देकर 8,67,680 रुपये की ठगी की। प्रार्थी को AIFX क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर मेटा मास्क वॉलेट में 23,711 कॉइन भेजे गए, लेकिन कंपनी का सॉफ्टवेयर बंद होने का बहाना बनाकर राशि वापस नहीं की गई।

शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि आरोपियों ने प्रार्थी सहित अन्य निवेशकों से 1.17 करोड़ रुपये से अधिक की रकम नगद और ऑनलाइन माध्यमों से जमा कराई। आरोपियों ने 4 प्रतिशत ब्रोकरेज और नए निवेशक जोड़ने पर अतिरिक्त 2 प्रतिशत लाभ का प्रलोभन देकर लोगों को ठगा।

इन्हें भी पढ़े :  चारामा पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी देवकृष्ण साहू को 10 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, दूसरा आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू घटना के बाद से फरार था और हबीबगंज, भोपाल में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया।

धमतरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …