Monday, 23 December, 2024

CG धमतरी 21 नवंबर 2024:- धमतरी पुलिस ने राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा, आरोपीयो को भेजा जेल

CG धमतरी 21 नवंबर 2024:– धमतरी के रिसाईपारा स्थित राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए धमतरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण और नकदी समेत कुल 3,73,640 रुपये का सामान बरामद किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ज्वेलरी दुकान के मालिक प्रवीण वर्मा ने 8 नवंबर को सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रात 8 बजे अपनी दुकान का ताला लगाकर घर गए थे। देर रात करीब 3:20 बजे उन्हें सूचना मिली कि दुकान का शटर आधा खुला है। जब वे दुकान पहुंचे तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण और 17,000 रुपये नकद समेत कुल 95,000 रुपये का सामान चोरी हो चुका था।

पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। 20 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर पंचधार निवासी अमन उर्फ आर्मी चौहान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने 8 नवंबर की रात दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी।

इन्हें भी पढ़े :  MORNING NEWS : नवंबर माह में ठंड ने दी दस्तक,बढ़ते दिनों के साथ तापमान में आई गिरावट,इस जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड,लोग गर्म कपड़े के साथ अलाव का ले रहे सहारा,पर्यटकों की भी बढ़ी संख्या...

आरोपी के कब्जे से चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण और नकदी समेत कुल 3,73,640 रुपये का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …