धमतरी 12 नवंबर 2025।धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती को लेकर सर्व आदिवासी समाज धमतरी का दुगली में अहम बैठक संपन्न हुआ,इस
महत्वपूर्ण बैठक में नगरी और मगरलोड के सर्व आदिवासी समाज प्रमुख रुप से सम्मिलित हुए, बताया गया कि सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार धमतरी जिला के सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई के नेतृत्व में आगामी 15 नवंबर को प्रांतीय आव्हान तहत सभी जिला,तहसील,ब्लाक मुख्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाया जाएगा।
इस दौरान छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज व्दारा प्रदेश में लगातार अपने अधिकार,आरक्षण,विस्थापन,प्रताड़ना,और सांस्कृतिक आस्था पहचान के लिए शासन से निवेदन आवेदन करते आ रहे हैं लेकिन सकारात्मक पहल नहीं होने से प्रदेश सर्व आदिवासी समाज की प्रस्ताव अनुरुप अपने अधिकार अस्मिता और पहचान के लिए प्रदेश भर में जनजागृति अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत 15 नवंबर को अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती मनाते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में जिला,ब्लाक,कस्बों गांवों में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे जिस पर प्रस्ताव किया गया।
बैठक दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश रावटे सर्व आदिवासी समाज धमतरी,जिलाध्यक्ष माधव ठाकुर आदिवासी गोंड़ समाज धमतरी,जिला कोषाध्यक्ष कमल नारायण ध्रुव,उमेश देव ब्लाक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी,सोमनाथ मंडावी तहसील अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज मगरलोड,नारायण ध्रुव तहसील अध्यक्ष गोंड़ समाज मगरलोड,उत्तम नेताम कोषाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी,शत्रुघन साक्षी तहसील सचिव गोड़वाना समाज नगरी,जोहत राम मरकाम,रत्नूराम नेताम, दयाराम मरकाम, बिंझवार सिंह सोरी,नन्द किशोर नेताम सहित सामाजिक जन उपस्थित रहे।

CG – धमतरी : धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती को लेकर सर्व आदिवासी समाज की हुई बैठक, समाज की पदाधिकारी हुए शामिल…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।