धमतरी : 6 सितंबर 2025।धमतरी में पत्रकारों के नए संगठन डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब का गठन हुआ है,छग. शासन द्वारा पंजीकृत होने के बाद ( 122202597797) शनिवार को कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई,जिसमें पदाधिकारियों की घोषणा के अलावा महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के पदाधिकारियों में महासंरक्षक दीपक लखोटिया, संरक्षक एम ए फहीम, मुख्य सलाहकार रामविलास अग्रवाल, राजेंद्र माहेश्वरी,अध्यक्ष प्रेम मगेंद्र, उपाध्यक्ष नरेश राखेचा, महासचिव आशीष मिन्नी, कोषाध्यक्ष राजेश रायचूरा मीडिया प्रभारी संजय जैन, सचिव डॉ भूपेंद्र साहू, सह सचिव दीपेश देवांगन बनाए गए हैं।
गठन के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि इस समिति का उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने के अलावा अन्य सामाजिक एवं जन सरोकार की गतिविधियों में भी हिस्सा लेना है, भविष्य में डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब विस्तार किया जाएगा।

CG – धमतरी : डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब का गठन, पदाधिकारियों की हुई घोषणा,प्रेम मगेंद्र अध्यक्ष..आशीष मिन्नी बनाए गए महासचिव
Was this article helpful?
YesNo