धमतरी 11 जून 2025। धमतरी जिला के प्राचीन कर्णेश्वर महादेव मंदिर देऊरपारा सिहावा में तीन साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर मन्दिर ट्रस्ट की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी किया गया, जिसमें ट्रस्ट के सदस्यों ने सर्व सम्मति से पुनः विकल गुप्ता को अध्यक्ष पद के लिये मनोनीत किया, वहीं समिति के उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ,रवि दुबे ,कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सचिव भरत निर्मलकर ,सहसचिव रामभरोस साहू ,मोहन पुजारी को सर्व सम्मति से बनाये गए।
ट्रस्ट के पुनःअध्यक्ष मनोनीत होने पर विकल गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से तीन साल के कार्यकाल में मंदिर का विकास सब के सहयोग से किया गया आने वाले समय में कर्णेश्वर महादेव मंदिर के चहुमुखी विकास में प्रशासन व जन सहयोग के साथ मिलकर काम करेंगे, पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कहते हुए उन्होंने सभी ट्रस्टियो का आभार माना,इसके पूर्व ट्रस्ट द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन के लिये वरिष्ठ ट्रस्टी कोमल श्रीमाली व अमर सिंह पटेल को चुनाव सम्पन्न कराने की भूमिका सौंपी।
चुनाव अधिकारियों ने ट्रस्ट के सर्वराकार कैलाश पवार से सलाह मशवरा कर चुनाव प्रक्रिया पूरी की,निर्विवाद चुनाव होने पर ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने सभी का आभार माना,इस दौरान प्रमुख रूप से ट्रस्टी प्रकाश बैस,नागेन्द्र शुक्ला,छबि ठाकुर,गगन नाहटा, शिव परिहार,अंजोर निषाद,कमलेश मिश्रा,ललित शर्मा, महेंद्र कौशल,कलम सिंह पवार, रवि भट्ट,प्रकाश सार्वा,उत्तम साहू,योगेश साहू,दुर्गेश साहू,कुलेश साहू, दीपक यदु,प्रवीण गुप्ता, डोमार मिश्रा, भूपेश साहू,पुजारी विनोद गोस्वामी आदि की उपस्थिति रही।

CG – धमतरी : कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के पुनः अध्यक्ष बने विकल गुप्ता, भरत निर्मलकर को मिली सचिव की जिम्मेदारी…
Was this article helpful?
YesNo