धमतरी 2 मई 2025।महानदी जागरूकता अभियान : माँ महामाई के पूजन और महानदी आरती से हुई शुरुआत फरसिया में आज सुबह कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसपी सूरज सिंह परिहार जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, सरपंच केशव टेकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अभियान की सफलता कामना की ।बड़ी संख्या में आस पास के गाँवो के ग्रामीण जन भी मौजूद रहे । सभी लोगों में महानदी को संवारने के इस अभियान के लिए उत्साह और हर्ष देखा गया ।
Was this article helpful?
YesNo