धमतरी 19 जून 2025।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर भाजपा मंडल नगरी ने मां शीतला मंदिर परिसर सिहावा में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया,यह कार्यक्रम 9 जून से 21 जून तक चलने वाले संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत् हुआ,सभा में बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, मण्डल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा,नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, कलम सिंह पवार, रूपेंद्र साहू, शंकर देव, अश्विन निषाद शामिल हुए।
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई, के चलचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान महतारी वंदन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में विकसित भारत 2047 के लिए सभी को संकल्प लेने की शपथ दिलाई गई।
जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि जनसंघ और भाजपा ने जो संकल्प लिए थे, उन्हें मोदी सरकार ने पूरा किया है,उन्होंने कहा कि डॉ.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में एक विधान, एक निशान और एक प्रधान की बात कही थी,उनके बलिदान को याद करते हुए मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाकर वहां भारतीय संविधान और संस्कृति की स्थापना की,उन्होंने मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं और 11 साल की उपलब्धियों की जानकारी दी, कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबडा एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला ने भी संबोधित किया।
नरेन्द्र सेन,सुनील यादव,छबि लाल साहू, गिरीश शांडिल्य, लाकेशवर शांडिल्य, बलदाऊ साहू,वीरेंद्र शांडिल्य, लोकेश नेताम, चिता बिसेन, रामलाल नेताम, मंशा राम गौर, बोहरन मरकाम, मिलाप सिंह नाग,अश्विन निषाद, संतनी शांडिल्य, सिया बाई सोरी, देवकुमारी नाग, हेमीन बाई निषाद, ज्ञान बाई यादव, सत्या सोम सहित कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

CG – धमतरी न्यूज : BJP ने किया विकसित भारत संकल्प संकल्प सभा का आयोजन,11 वर्ष के उपलब्धियों को बताया, जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस बोले..
Was this article helpful?
YesNo