धमतरी/नगरी 15 नवंबर 2025।सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई,समाज प्रमुखों के द्वारा समाज को दिशा निर्देश करते हुए अपनी बात रखी गई,तत्पश्चात सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी द्वारा जिलाधीश के नाम से नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया कि 11 नवंबर को एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीही में आदिवासी छात्र हिमांशु नेताम ग्राम भालूचुवा निवासी के द्वारा विद्यालय परिसर में आत्महत्या किया गया।
यह विद्यालय प्रशासन की लापरवाही और विद्यार्थीयों के सुरक्षा के प्रति असंवेदनशीतला का परिणाम है, छात्रो की सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ हेतू स्थायी निगरानी समिति गठित की जाएं एकलव्य विद्यालयों में स्थानीय आदिवासी युवाओं की नियुक्ति को प्राथमिकता दी जाय,अतः शासन प्रशासन से निवेदन है कि यह आत्महत्या की उच्चस्तरीय जांच कराकर, प्राचार्य, वार्डन एवं संबधित शिक्षक जो दोषी हो उस पर कठोर कार्यवाही किया जाय और भविष्य में इस प्रकार की घटना का पुनर्रावृत्ति न हो इसका भी ध्यान रखा जाय,उचित कार्यवाही नहीं होने पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
साथ ही शासन प्रशासन से 7 सूत्रीय मांगों के साथ महामहिम राष्ट्रपति के नाम से नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव उपस्थित रहे, साथ ही उपाध्यक्ष अरविंद नेताम , हलधर शार्दूल , दलगंजन मरकाम ,महासचिव पुरन नेताम,सचिव हेमलाल मरकाम, कोषाध्यक्ष उत्तम नेताम, मीडिया प्रभारी गितेश ध्रुव , महिला प्रभाग अध्यक्ष शशिकला ध्रुव, गरिमा ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव,सुरेंद्र ध्रुव,संतोष गंगेश,रामकुमार मंडावी,आर एल देव, संतोष गंगेश,संत मरकाम,सजल नाग, सुरेश ध्रुव, माखन ध्रुव , हीरा मरकाम , नरसिंग मरकाम, सहित सामाजिक गण काफी संख्या में उपस्तिथ रहे ।

CG – धमतरी : सर्व आदिवासी समाज ने नगरी में मनाया गया भगवान बिरसा मुंडा जयंती,समाजिक जन हुए शामिल..
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।