धमतरी 15 जुलाई 2025। जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण सार्वा और सभापति अजय ध्रुव ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन रायपुर में सूबे के कृषि एवं आदिमजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामविचार नेताम से मुलाकात किए।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने जिले के वनांचल क्षेत्रवासियों को बारिश के दिनों में आवाजाही के लिए होने वाले समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं को लेकर मंत्री रामविचार नेताम को अवगत कराया साथ ही लोगों को सुविधा उपलब्ध हो सके इसलिए क्षेत्र में जहां जरूरत है उसके मुताबिक पुल ,सीसी रोड निर्माण के लिए मांग किए।
वहीं सभापति अजय ध्रुव ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री श्री नेताम के सामने रखा और उनके निराकरण के लिए मांग किए,जिससे लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके,इस दौरान अध्यक्ष अरूण सार्वा की मांग पर मसानडबरा में सीसी रोड निर्माण, कमार सामुदायिक भवन और शेड निर्माण के लिए मंत्री रामविचार नेताम स्वीकृति दे दी है।
गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा के प्रयास और योगदान से नगरी क्षेत्र के कमार बसाहट मसान डबरा में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के लिए छत्तीसगढ़ के पहली जन – मन आवास को मॉडल कालोनी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसकी प्रदेश में खूब चर्चा हो रही है।
बता दें कि दो दिन पूर्व बीते 12 जुलाई को मंत्री रामविचार नेताम ने मसान डबरा का दौरान कर जन मन आवास कालोनी का निरिक्षण किया था, इस दौरान उन्होंने कमार सामुदायिक भवन, कमार जनजाति हेतु प्रशिक्षण केंद्र खोलने और देवगुड़ी निर्माण के लिए घोषणा किया था।

CG – जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा और सभापति अजय ध्रुव ने मंत्री रामविचार नेताम से की मुलाकात,क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत,इन कामों को मिली स्वीकृति…
Was this article helpful?
YesNo