बालोद, टेकापार (गुण्डरदेही थाना क्षेत्र) – जिले के टेकापार गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने शराब के नशे में आकर अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया। घटना में घर में रखे कई कीमती सामान सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार, युवक आए दिन शराब पीकर अपने माता-पिता से झगड़ा करता था। एक माह पूर्व उसकी पत्नी की डिलिवरी होने के बाद वह अपने मायके चली गई थी। पत्नी के मायके रहने से युवक मानसिक रूप से परेशान था और नशे की हालत में अक्सर घर लौटता था।
घटना के दिन युवक ने शराब के नशे में घर में आग लगा दी। आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल चुका था।
युवक के पिता ने घटना की शिकायत गुण्डरदेही थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक से पूछताछ की जा रही है।

CG… शराबी युवक की करतूत, उधर पत्नी मायके में, इधर युवक ने खुद के घर में लगाई आग, लाखों के कीमती सामान जलकर खाक…
Was this article helpful?
YesNo