Monday, 23 December, 2024

CG – पुलिस और नक्सलियों के बीच आज भी मुठभेड़ जारी..जांबाज जवानों ने कल 5 नक्सलियों को किया था ढेर, 2 जवान भी हुए थे घायल…

कांकेर 17 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कोर नक्सल क्षेत्र अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार से शुरू हुई यह मुठभेड़ रविवार को भी जारी है। बीती रात करीब 3 बजे नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से गोलीबारी हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। ऐसी जानकारी मिली है कि नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व में शामिल सीसी मेंबर प्रभाकर इस क्षेत्र में मौजूद है, जिसके चलते सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

सुरक्षा बल पूरी बहादुरी और रणनीति के साथ नक्सलियों को घेरे हुए हैं। अधिकारी बताते हैं कि यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों को समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हैं, और सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है। फिलहाल मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है। वही कल हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को ढेर किया था साथ ही हथियार बरामद किए थे।

इन्हें भी पढ़े :  CG बालोद ब्रेकिंग :- बड़ा सड़क हादसा। राजा राव पठार जा रहे युवकों की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार बस ने मचाई तबाही

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …