कांकेर। भानुप्रतापपुर में देर रात एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति खुद को विधायक बताकर घूम रहा था और उसकी गाड़ी ने बस स्टैंड इलाके में खड़ी बाइक और आसपास मौजूद भीड़ को टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं एक राहगीर भी घायल हो गया। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताते चले कि गाड़ी चलाने वाला युवक का नाम आकाश नायक, निवासी संजयपारा है, जो शराब के नशे में धुत था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी कार जब्त कर ली।
जांच के दौरान पुलिस को गाड़ी से भारत का प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ और उस पर लिखा विधायक नरहरपुर का बोर्ड मिला। लेकिन हकीकत यह है कि कांकेर जिले में नरहरपुर नाम की कोई विधानसभा सीट ही नहीं है। नरहरपुर दरअसल एक ब्लॉक है, जो कांकेर विधानसभा के अंतर्गत आता है।
इस फर्जी बोर्ड के पकड़े जाने के बाद इलाके में चर्चा का बाज़ार गर्म है। लोग कह रहे हैं कि कुछ लोग ऐसे नकली बोर्ड लगाकर सरकारी रुतबा दिखाते हैं और नियम-कानून की अनदेखी करते हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

CG – फर्जी विधायक के वाहन ने गाड़ियों को रौंदा,एक घायल… कार में लिखा था ” विधायक नरहरपुर “… अब मामले में पुलिस…
Was this article helpful?
YesNo