लोकेश्वर सिन्हा, गरियाबंद:- जिले के देवभोग ब्लॉक में इन दिनों किसान परेशान हैं। समय पर खाद और कृषि ऋण न मिलने के कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में काम का समय चल रहा है, लेकिन किसान खाद और नगद के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
बताते चले कि देवभोग ब्लॉक की दीवानमूड़ा समिति में 50 से ज्यादा किसानों को अब तक कृषि ऋण नहीं मिल पाया है। वहीं यूरिया और डीएपी खाद की भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। इन समस्याओं से परेशान किसान जब अपनी फरियाद लेकर एसडीएम से मिलने पहुंचे, तो वहां जमकर हंगामा हुआ।
किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से समितियों और बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन न तो खाद मिल रही है और न ही कर्ज। खेतों में बोवाई का समय निकलता जा रहा है और वे हाथ बांधकर बैठे हैं। इसी बीच किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याएं बताई, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
बताया ये जा रहा है कि,हंगामे के दौरान जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक अमर सिंह ठाकुर का एक गैर-जिम्मेदाराना बयान और भी भारी पड़ गया। जब एक किसान ने अपनी परेशानी बताई, तो प्रबंधक ने गुस्से में जवाब देते हुए कह दिया – “तेरा पैजामा धो दूँगा क्या?”
इस टिप्पणी से किसान नाराज हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया, लेकिन किसानों की मांगें अब भी अधूरी हैं।

CG किसानों की सुनवाई नहीं, खाद-ऋण के लिए भटक रहे है किसान,बोले कब मिलेगा हक,,
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।