धमतरी 28 अक्टूबर 2025। जिले के माकरदोना गांव में बीते दिनों मातर, मड़ई देखने गए युवक के हुए हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी ससुर और दामाद को अरेस्ट कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है,पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए बताया कि बीते 25 अक्टूबर को माकरदोना गांव के बेहड़ापारा में 24 वर्षीय युवक भानुप्रताप मंडावी निवासी झुरातराई का अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी,जिसके बाद मृतक के भाई राकेश मंडावी की रिपोर्ट पर केरेगांव पुलिस धारा 194 बीएनएसएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
वहीं जांच के दौरान ये स्पष्ट हुआ कि धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की गई है, जिसके बाद केरेगांव पुलिस, सायबर और एफएसएल की टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना संकलन किए और संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही मुकेश विश्वकर्मा और उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा ने हत्या करना स्वीकार किए.. वहीं आरोपी मुकेश ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि पारिवारिक विवाद व पत्नि से जुड़ी आपसी रंजिश के चलते उसने मृतक युवक भानुप्रताप पर चाकू से हमला किया वहीं ससुर दुर्जन विश्वकर्मा ने मृतक पर दो बार चाकू से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में उपयोग किए गए सब्जी काटने वाला चाकू और घटना के समय प्रयुक्त सामान को पुलीस ने बरामद किया, वहीं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों आरोपी मुकेश विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी आमापारा कुराल्ठेमरी थाना नरहरपुर, कांकेर और दुर्जन विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी माकरदोना थाना केरेगांव, धमतरी को गिरफ्तार कर न्यायिक पर जेल भेज दिया गया है,

CG – माकरदोना गांव में मातर,मड़ई देखने गए युवक की हत्या मामले में आरोपी ससुर और दामाद अरेस्ट,इस वजह से दिए खौफनाक वारदात को अंजाम,पढ़िए पूरी ख़बर…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।