धमतरी/बरबांधा 16 अक्टूबर 2025। नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता बरबांधा की सरपंच रुखमणी मरकाम ने की।
विशेष अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य गरिमा नेताम, जनपद सदस्य मौसमी मंडावी, प्रधान पाठक कृष्ण कुमार कोटेन्द्र (प्रा.शा. जामपानी), हरीश कुमार निर्मलकर (प्रा.शा. गिधावा), सेवानिवृत्त व्याख्याता सगराम कोर्राम, सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी सुधदु राम मरकाम, सेवानिवृत्त आर्मी जवान दिलीप कुमार मरकाम, उच्च श्रेणी शिक्षक शिव कुमार साहू व श्री गोविंद राम निषाद, सिविल जज कांकेर सुश्री सुनीति नेताम, डॉ. टीकम मरकाम सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न सरपंचों – महेश कुमार नेताम (बरबांधा), डोमार सिंह नेताम (जैतपुरी), कमितला ध्रुव (आमगांव), लीलम्बर नागवंशी (भुरसीडोंगरी) – की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त ग्राम पटेल श्री मंगउ राम मरकाम, शाला समिति अध्यक्ष बीजू राम नेताम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष संदेश नेताम, एवं अन्य सम्माननीय नागरिक – श्रमेश कुमार नेताम, रमेश कुमार पटेल, डामन कोर्राम, ताराचंद कोर्राम, भंवर सिंह कोर्राम, सरजू राम नेताम, रामसुंदर ठाकुर, संग्राम कोर्राम, पिलाराम कोर्राम, बहादुर कोर्राम, नंदलाल मरकाम – भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
समारोह में चयनित विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा द्वारा सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में ग्रामीणजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई, जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी और शिक्षकों के योगदान को सराहा तथा उनके माता पिता की भी तारीफ की ऐसी पढाई हर स्कूल में होना चाहिए बरबांधा पूरे छत्तीसगढ़ में नाम चल रहा है पढ़ाई के मामले में बर बांधा में अबतक 40 विद्यर्थि नवोदय विद्यालय में ओर 25 विद्यर्थि एकलव्य आवसीय विद्यालय में चयनित हो गए हैं इन सभी विद्यार्थियों ने अपने स्कूल, शिक्षक, माता पिता तथा पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं

CG – धमतरी: नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।