धमतरी 22 जुलाई 2025। धमतरी में बीते 27 जून को घर से निकली महिला की कंकाल कुछ ही मीटर के दूरी पर पड़ा हुआ मिला है,जिसके बाद इलाके में सनसनी है,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बोराई थाना क्षेत्र की है,बताया जा रहा है कि बोराई निवासी महिला बसंता नेताम उम्र करीब 50 वर्ष पति सगऊ नेताम करीब डेढ़ महीने पहले घर से निकली थी,जो वापस घर नहीं लौटी ऐसे में परेशान परिजनों ने महिला की तलाश शुरु की लेकिन फिर भी उनका कहीं पता नहीं चला,फिर परिजनों ने बोराई थाना पहुंचकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ,जिसके बाद महिला की खोजबीन जारी था,जिसके शरीर के अवशेष और हड्डियां और कपड़े बीते कल थाने से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में मिला जिसकी जानकारी मृतिका महिला के पति और ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पहुंचे और देखा कि काफी पुराना होने के कारण बॉडी पुरी तरफ से सड़ चुकी है,मौके पर शरीर के कुछ अवशेष और हड्डियां और बाल कुछ ही दूरी में अलग, अलग जगहों पड़े हुए मिले,जिसे बरामद कर पुलिस की टीम नगरी अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे धमतरी रेफर कर दिया है…
वहीं इस पूरे मामले में बोराई थाना प्रभारी ने बताया कि बीते सात जुलाई को महिला के गुम इंसान दर्ज किया गया था, जिसका कंकाल, बाल और कपड़े कुछ ही मीटर के दूरी पर पड़े मिले, जिसकी सूचना प्रार्थी उसके पति और ग्रामीणों ने थाने में दी,जिससे बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचे और कंकाल को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया जिसे धमतरी रेफर कर दिया गया है,बताया कि घर से निकलने के चार, पांच दिन पहले वह चिड़चिड़ाने लगी थी,जिसके कोई बच्चे नहीं थे वह अपने पति और ससुर के साथ रह रही थी, हालांकि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुआ ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है,फिरहाल पुलिस मामले की जॉच शुरु कर दी है।

CG – 27 जून को घर से निकली महिला का मिला कंकाल,थाने से करीब दो किमी. की दूरी पर जंगल में, मामले की जांच में जुटी पुलिस…
Was this article helpful?
YesNo