दुर्ग 18 अगस्त 2025:- दुर्ग जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान युवक जोर-जोर से “हर हर महादेव” बोलते हुए नदी में कूदा।
स्थानीय लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
छलांग लगने के बाद युवक तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस और मछुआरे मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक युवक की पहचान आकाश ताम्रकार निवासी शंकर नगर, दुर्ग के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

CG हर हर महादेव बोल युवक ने लगाई शिवनाथ नदी में छलांग, मौत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Was this article helpful?
YesNo