कांकेर, 15 सितंबर 2025 – जिले में आए दिन जंगली जानवरों की आमद देखी जा रही है। ज्यादातर भालू और तेंदुए के देखे जाने की खबरें अलग-अलग इलाकों से आती रहती हैं।
इसी तरह की एक घटना शहर के टिकरापारा इलाके में घटित हुई। बताया जा रहा है कि एक युवक, जो रात में टिकरापारा से लगे दुधवा तालाब के पास रोजाना बैठा करता था, उसी दौरान वहां अचानक एक तेंदुआ आ गया और युवक को खींचकर ले गया।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि रात लगभग 12 बजे तेंदुए की गुर्राहट और युवक की बचाओ बचाओ की आवाजें सुनाई दी थीं। इसके बाद से युवक सुबह से ही लापता है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। विभाग द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। युवक को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरों और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
गौरतलब है कि उस युवक की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। इस मामले में लोगों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ का कहना है कि गायब हुआ युवक मानसिक रूप से कमजोर था। वहीं वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है।
युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। देखना यह होगा कि क्या सचमुच तेंदुए ने युवक का शिकार किया है या मामला कुछ और है।

CG आधी रात को सुनाई दिया बचाओ बचाओ की आवाज,युवक लापता,वन विभाग सक्रिय
Was this article helpful?
YesNo