धमतरी,6 मई 2025। हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस के जवान अपने ड्यूटी को लेकर हमेशा सजग और तत्पर रहते हैं, अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हैं,लिहाजा सड़क दुर्घटना होने पर हाईवे पेट्रोलिंग में पदस्थ पुलिसकर्मी तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को तत्काल समय रहते उपचार के लिए अस्पताल भेजवाते या पहुंचाते हैं,जिससे लोगों की जान सुरक्षित बच जाती है,या अन्य तरह से भी लोगों की मदद करते हैं, वहीं अब हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात दो आरक्षकों ने सराहनीय पहल सामने आया है।
बताया जा रहा है कि आज हाईवे पेट्रोलिंग 02 में तैनात कांस्टेबल नैनदास बांधे और चालक आरक्षक शोएब अब्बासी रक्षित केंद्र धमतरी से पेट्रोल पर्ची लेकर आमातालाब रोड से होते हुए यातायात कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान वाहन में सवार दोनों आरक्षकों की नजर आमातालाब मोड़ के आगे सड़क में पड़े नोटो की गड्डी पर पड़ी,जिसे उठाकर देखा तो उसमें दो, दो सौ के नोट कुल 20 हजार रुपए थे,इस दौरान रुपए को अपने पास रखकर आसपास के लोगों को रुपए गुम होने को लेकर पूछताछ कर रहे थे,तभी इतने में धमतरी टिकरा पारा निवासी नरेंद्र गंगबेर वहां पहुंचा और बताया कि उसका 20 हजार रुपया गुम हो गया है,जिसके बाद पूरी तस्दीक कर उन्हें रुपए को सौंपा,इस तरह आरक्षकों ने अपनी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी का परिचय दिया।
इधर खोए हुए रुपए वापस मिलने पर युवक ने दोनों आरक्षकों को कहा कि आप लोगों की वजह से मुझे मेरे पैसे वापस मिला है, आप दोनों का बहुत धन्यवाद, गौरतलब है कि सड़क दुघर्टना में घायल लोगों को तुरंत सुविधा मिल सके और यातायात व्यवस्था सुगम बनाने धमतरी पुलिस,यातायात द्वारा जिले में 01,02 और 03 हाईवे पेट्रोलिंग संचालित किया जा रहा है।

CG…. हाईवे पेट्रोलिंग के आरक्षकों ने पेश की मिशाल,युवक के गुम हुए 20 हजार रुपए को वापस लौटाए, युवक ने कहा – धन्यवाद सर आप लोगों की वजह से…
Was this article helpful?
YesNo