धमतरी 20 नवंबर 2024। धमतरी में अज्ञात वाहन की ठोकर से लकड़बग्घे की मौत हो गई,बताया जा रहा है कि सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने लकड़बग्घा को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,वहीं लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच शुरु कर दी है,जानकारी के मुताबिक घटना केरेगांव वन परिक्षेत्र की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बीते कल यानी मंगलवार की देर रात भोथापारा से माडमसिल्ली मुख्यमार्ग में अज्ञात वाहन ने लकड़बग्घा को रोड क्रॉस करने के दौरान रौंदकर फरार हो गया,बताते है कि केशकाल घाट में चल रहे मरम्मत कार्य के चलते भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है,लिहाजा इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है,लिहाजा यातायात दबाव बढ़ने के साथ आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें भी सामने आ रही है।
वहीं इस मामले में केरेगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी ओमकार सिन्हा ने बताया कि घटना कल बीते रात्रि की है…जहां भोथापारा, माडमसिल्ली मुख्यमार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर चार साल की मादा लकड़बग्घा की मौत हो गई,जिन्हें डोकल रेस्ट लाया गया जहां वन्यप्राणी लकड़बग्घे का डाक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया है, वहीं अज्ञात वाहन की तलाशी की जा रही है, मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।