नारायणपुर, 29 अगस्त 2025:- नारायणपुर जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों को माड़ बचाव अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ के जंगल-पहाड़ में DRG, STF और ITBP की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें नक्सली भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक छोड़कर भागने को मजबूर हुए।
मुठभेड़ स्थल से LMG, AK-47, इंसास, SLR, स्टेन गन, पिस्टल सहित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा BGL सेल, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर और 300 से अधिक नक्सली सामग्रियाँ जब्त की गईं। सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई मूसलाधार बारिश और नदी-नालों के उफान के बीच लगातार पांच दिन तक की गई सर्चिंग के दौरान अंजाम दी।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली घायल होने की संभावना है। अधिकारीयों का दावा है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों को भारी रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक क्षति पहुँची है। अब माओवादी माड़ के किसी भी इलाके में सुरक्षित नहीं हैं और नक्सल मुक्त बस्तर की परिकल्पना धीरे-धीरे साकार हो रही है, पुलिस ने कहा।
इस अभियान से सुरक्षा बलों की तैयारियों और संयुक्त कार्रवाई की क्षमता भी उजागर हुई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

CG – जवानों को मिली बड़ी कामयाबी : अबूझमाड़ मुठभेड़ में LMG,AK – 47, इंसास,SLR और स्टेन गन जैसे अत्याधुनिक हथियार छोड़कर भागे नक्सली,BGL सेल, डेटोनेटर और कार्डेक्स सहित 3 सौ से अधिक सामग्री बरामद…
Was this article helpful?
YesNo