धमतरी 4 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के बस्तर,बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या मामले में प्रदेश के पत्रकारों में जमकर रोष है, पत्रकार मुकेश चंद्राकार के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने और उन्हें उचित न्याय दिलाने की मांग को लेकर अलग, अलग जिलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप रहे हैं, वहीं धमतरी में भी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा को ज्ञापन देकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए,साथ ही फांसी की सजा भी होनी चाहिए,सरकार से मांग है कि पत्रकार सुरक्षा कानून को कड़ाई से लागू किया जाए,हत्यारों की संपत्ति जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करे, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए।,इसके अलावा धमतरी में भी पत्रकारों को सुरक्षा की मांग की गई है।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अरुण चौधरी, प्रेम मगेंद्र, विशाल ठाकुर, राममिलन साहू, अजय देवगन, भूपेंद्र पटवा, डॉ भूपेंद्र साहू, राजेश चावला,शैलेंद्र नाग,प्रदीप पांड़े, हेमलाल साहू, हरेंद्र मगेंद्र,आशीष बंगानी, विजय साहू, पवन साहू, माधवेंद्र हिरवानी, सत्येंद्र शर्मा, दादू सिन्हा,सौम्या यादव, अभिषेक मिश्रा,दिलीप देवांगन, पूनम शुक्ला, योगेश साहू,चुनेश साहू, शमशाद खान आदि शामिल रहे।