बालोद : पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण कर जंगल में मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार
बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में पुरानी दुश्मनी के चलते चार युवकों ने मिलकर एक युवक का अपहरण कर लिया। आरोपी युवक को जंगल में ले गए और वहां उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया।
युवक की चीख-पुकार सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे छुड़ाया। पीड़ित युवक ने राजहरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर अपहरण, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info