कांकेर 19 अगस्त 2025:- कांकेर जिले में इन दिनों तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है,जिले के अलग अलग इलाको में तेंदुए की मौजूदगी का खबर आ रही है, ताजा मामला ग्राम बाबू सालेटोला का है, जहां रात के अंधेरे में तेंदुआ घर के बरामदे में सो रहे कुत्ते को अपना शिकार बनाया है जिसका वीडियो घर में लगे सीसी टीवी में कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक घटना रात के लगभग 2 बजे की है। घर के बाहर बरामदे में सो रहे पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। पूरा घटनाक्रम का वीडियो घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तेंदुआ चुपके से घर के पर्दे पर चढ़ कर पलभर में कुत्ते को अपना शिकार बनाया। खास बात यह कि तेंदुआ इस घर में पहले भी दो से तीन बार आ चुका है।
लोगों का कहना है कि अब इस तरह की घटना आम होती जा रही है,पिछले दो दिन के भीतर शहर के उदय नगर वार्ड से भी ऐसे ही घटना सामने आया था जहां तेंदुआ कुत्ते को उठा ले गया था । लगातार हो रही घटनाओं के कारण लोग रात में घर से निकलने में डर रहे है। वन विभाग से भी कई बार शिकायत किया गया है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम उठाए जाने की खबर नहीं आया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पर वन विभाग ध्यान नहीं दिया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। तेंदुआ सिर्फ जंगल तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि शहर और गांवों में पालतू जानवर को अपना शिकार बनाता जा रहा है।
*क्या एक ही तेंदुआ फैला रहा है दहशत ;-* अब लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या शहर और आस पास के इलाकों में जो तेंदुआ दस्तक दे रहा है वह एक है ? और अगर यह एक ही तेंदुआ है तो कब तक पकड़ा जाएगा।

CG तेंदुए का आतंक जारी,मकान में घुस कुत्ते को बनाया शिकार, दहशत में जीने को मजबूर शहरवासी
Was this article helpful?
YesNo