विधायक टेकाम ने लिंगेश्वरी माता के दर्शन कर माथा टेका, क्षेत्र की खुशहाली के लिये की कामना
विधायक नीलकंठ टेकाम के साथ सांसद भोजराज नाग भी पहुँचे
विधायक नीलकंठ टेकाम के बीबी श्रद्धालुओं को परोसा खीर प्रसाद
कोंडागांव : 4 सितंबर 2025। कोंडागांव जिले के फरसगांव इलाके के आलोर,झाटीबन गांव के घने जंगलों के बीच पहाड़ी में विराजमान मां लिंगेश्वरी माई का द्वार बुधवार यानी तीन सितंबर को खुला,साल में एक ही दिन के लिए खुलने वाले इस मंदिर के खुलने से तीन दो दिन पहले से ही माता के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर तक कतार लगी रही रही, वहीं कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम भी लिंगेश्वरी माता के दर्शन करने पहुंचे इस दौरान माता का दर्शन कर क्षेत्र और खुशहाली के लिए कामना किए।
इस दौरान विधायक नीलकंठ टेकाम ने अंचल सहित प्रदेश के कई जिलों और अन्य राज्यों से पहुंचे भक्तों को खीर प्रसादी परोसकर सभी को को मां लिंगेश्वरी मेले की शुभकामनाएं दिए, उन्होंने कहा कि फरसगांव ब्लॉक के ग्राम आलोर,झाटीबन की पावन धरती पर लिंगेश्वरी माता के दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ,साथ ही माता के चरणों में नमन करते हुए ये प्रार्थना भी किया कि माई के आशीर्वाद से सभी भक्तों एवं निसंतान दंपतियों की मनोकामना पूर्ण हो।
सभी के जीवन में सुख-समृद्धि,शांति और मंगल कार्यों की वृद्धि हो,उन्होंने कहा 45 वर्षों से आलोर में यह मेला लग रहा है,देश विदेश से भक्त यहां पहुंचते है..माता लिंगेश्वरी का आशीर्वाद सब पर सदा बना रहे, गौरतलब है कि साल दर साल माता के दरबार में भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है,इस वर्ष कई हजार की संख्या में भक्त यहां माता के दर्शन करने और मनोकामना लेकर पहुंचे थे, वहीं ऐसे दंपति जिसके संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी हुई वो गोद में छोटे बच्चे लेकर माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
साल में सिर्फ एक दिन के लिए दर्शन देने वाली मां लिंगेश्वरी माई की दरबार में आस्था और भक्ति का संगम दिखाई दे रहा था,चारों तरफ जय लिंगेश्वरी माई और जय माता दी के जयकारे गूंज रहे थे,भक्त माता के दर्शन के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे थे, बरसों से चले आ रहे इस परंपरा का साक्षी बनने हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Live Cricket Info