गरियाबंद ज़िले में पुलिस ने 38 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस किए। ये मोबाइल ज़िला मुख्यालय में एसपी निखिल राखेचा ने खुद लोगों को सौंपे।
ज्यादातर लोग ऐसे थे जो नया मोबाइल खरीदने में असमर्थ थे। जैसे ही उन्हें उनका मोबाइल वापस मिला, उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि उन्हें उनका मोबाइल दोबारा मिलेगा। पुलिस की इस मेहनत और ईमानदारी की सबने तारीफ की।
एसपी ने बताया कि ‘संचार साथी’ नाम के मोबाइल ऐप से मोबाइल को ढूंढने में मदद मिली। जब मोबाइल का IMEI नंबर डाला गया तो उसकी लोकेशन मिल गई।
साइबर सेल की टीम ने तकनीकी मदद से मोबाइल खोजे। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आगे भी ऐसे कामों में लोगों की मदद की जाएगी।
Live Cricket Info