बीजापुर 26, अगस्त 2025।ग्रामीणों छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां घने जंगलों के बीच पेड़ पर प्रेमी जोड़ा का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,जहां जंगल में झाड़ियों के बीच पेड़ पर युवक और युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है, बताया जा रहा है कि घटना करीब सप्ताह भर पहले की है,लिहाजा शव सड़ने की स्थिति में थी और काफी बदबू भी आ रही थी।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण बास्ता के लिए जंगल की ओर गये हुए थे, तभी उन्होंने देखा कि जंगल में दो शव फंदे पर लटक रहा है, जिसे देख ग्रामीण हैरत में पड़ गए,फिर ग्रामीणों ने मामले की सूचना तुरन्त पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर आगे कि कर्रवाई शुरू की।
वहीं मामले में बीजापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम- प्रसंग का है, जिससे सम्बंधित पुलिस के हाथों मोबाइल से एक वीडियो भी हाथ लगी है,शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है, लड़की नाबालिग है जो जंगला क्षेत्र की रहने वाली थी, वहीं युवक शंकर मंडावी कोंडागाँव थानाक्षेत्र के तुरंग्गुर के रहने वाले थे।

CG – प्रेमी जोड़ा का शव!.. जंगल में फंदे पर लटका मिला युवक, युवती की लाश,फैली सनसनी, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।