महासमुंद 12 नवंबर 2024। महासमुंद से फर्जी अफसर बनकर ठगी का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि ठगी करने वाले ने खुद को आयकर अधिकारी बताया,फिर ड्रग्स इंस्पेक्टर का आई कार्ड दिखाकर क्लिनिक सील करने की धमकी दिया और फिर नाड़ी वैद्य से 7 लाख 30 हजार वसूल कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक़ पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके के कुम्हार पारा की है,जहां ठग ने नाड़ी वैद्य से लाखों की ठगी किया है,बताया जा रहा है कि यहां ठग बकायदा कार से पहुंचा और खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताया, ड्रग्स इंस्पेक्टर का आई कार्ड दिखाया और सात लाख से भी ज्यादा रुपए ठगी कर भाग निकला।
इधर जब ठगी का शिकार हुए नाड़ी वैद्य को शक हुआ तब उन्होंने क्लिनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराया,बताया जा रहा शातिर ठग का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है,इधर पीड़ित के शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस मामले की जांच शुरु कर ठग की तलाश में जुट गई है।