बेलरगांव,15 अक्टूबर 2025। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत ग्रामीण स्तर की जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, पूर्व जनपद सदस्य शेखर अडील, जनपद सीईओ रोहित बोरझा, सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,विद्यालय के प्राचार्य प्रेमचंद झा और अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
खेल महोत्सव में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया,खेलों के माध्यम से प्रतिभागियों ने न केवल अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि सामूहिकता एवं सौहार्द की भावना को भी प्रोत्साहित किया,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिससे आयोजन में उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा खेल संस्कृति को गांव-गांव तक पहुँचाना रहा,जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

CG.. बेलरगांव में हुआ सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने बढ़ – चढ़कर लिया भाग..सांसद भोजराज नाग सहित कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।