सुकमा। 11 सितंबर 2025.
जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र में बांस की लकड़ी को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
मामले में मृतक की पहचान सोमा के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका छोटा भाई सुकालू है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच बांस की लकड़ी को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। गुस्से में छोटे भाई ने धारदार हथियार से हमला कर बड़े भाई की जान ले ली।
घटना की जानकारी मिलते ही छिंदगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आरोपी सुकालू को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। आगे की जांच जारी है।

CG – मर्डर ब्रेकिंग : बड़े भाई की हत्या ,इस बात से गुस्साए छोटे भाई ने दिया वारदात को अंजाम…
Was this article helpful?
YesNo