कांकेर, 23 अप्रैल 2025 – सूर्या नेवेंद्र।
कांकेर जिले के कोरर थाना क्षेत्र के ग्राम ऊपरतोनका में मामूली विवाद के चलते एक महिला की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को खेत में जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम ऊपरतोनका निवासी सन्तु राम गोटा ने थाना कोरर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22 अप्रैल को सुबह लगभग 4:00 बजे उसके ससुर छेरकू राम उसके घर आया और चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने अपनी पत्नी चैती बाई की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही सन्तु अन्य ग्रामीणों के साथ खेत लाड़ी पहुंचा, जहां आम के पेड़ के नीचे उसकी सास मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके शरीर पर जले हुए कपड़े चिपके हुए थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसे जलाकर मारा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोरर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी छेरकू राम से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसकी पत्नी खेत में आम के पेड़ के नीचे बैठे थे। किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, और जब पत्नी ने वहीं लाड़ी में सोने की बात कही, तो उसने गुस्से में आकर 2-3 थप्पड़ मारे जिससे वह गिर गई। जब उसे उठाने की कोशिश असफल रही, तो गुस्से में उसने पास रखे पैरावट से धान का पैरा लाकर उसके ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, आग लगाए जाने के समय महिला जीवित थी, और उसकी मौत जलने की वजह से हुई।
कोरर पुलिस ने आरोपी छेरकू राम को तत्काल गिरफ्तार कर हत्या के गंभीर आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और शीघ्र ही आरोपपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम की सराहनीय तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रामविलास नेगी, प्रधान आरक्षक कन्हैया पटेल, तिरथ गंधर्व, आरक्षक चन्द्रप्रकाश मरकाम, लल्लीराम मंडावी, मनोज साहू, विनोद साहू, आत्माराम, भागवत ठाकुर, महिला आरक्षक पदमा कुंजाम एवं सुमित्रा गोटा सहित थाना कोरर का अन्य स्टाफ शामिल रहा।
Live Cricket Info