धमतरी 25 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक फिर हुए हत्या की वारदात से लोग सकते में है, पूरा मामला केरेगांव थाना क्षेत्र के माकरदोना गांव की बताई जा रही है, जहां युवक मातर मड़ई देखने पहुंचा इस दौरान युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, इस घटना के बाद गांव और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद वरदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक मगरलोड क्षेत्र के झुरातराई गांव के रहने वाले भानुप्रताप पिता रामदयाल मंडावी उम्र 24 वर्ष धमतरी के आटा चक्की में काम करता था, बताया गया कि वह बीते 23 अक्टूबर की सुबह युवक अपने परिजनों को काम पर जाने की बात कहकर निकाला था,लेकिन वह माकरदोना पहुंच गया, जहां 24 अक्टूबर को माकरदोना का मातर,मड़ई था,वहीं 25 अक्टूबर की सुबह-सुबह यानी आज भानु प्रताप की खून से लथपथ लाश बस्ती के पास मिली,जिससे सनसनी फैल गई,सुबह 6 बजे परिजनों को सूचना दी गई,भाई राकेश मंडावी घटनास्थल पहुंचा, वहीं मामले की सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा के बाद शिवा प्रधान ने जिला अस्पताल पहुंचाया।
भाई राकेश मंडावी ने बताया कि शरीर में कई जगह चाकू से मारने का निशान था,वह रिश्तेदारी में चाचा पुनूराम मांडवी के घर माकरदोना आया हुआ था,इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, बताया जा रहा है कि मृतक युवक धमतरी के गोकुलपुर स्थित आटा चक्की में काम करता था, जो अपने अन्य साथियों के साथ रहा करता था,संचालक के बताए अनुसार वह 20 अक्टूबर को दीपावली मनाने अपने घर चला गया था,23 अक्टूबर को जब फोन लगाया गया तो भानू प्रताप ने कहा कि वह बोरसी ससुराल आ गया है कल आऊंगा,फिर 24 को फोन लगाने पर पता चला कि वह माकरदोना मड़ई घूमने आ गया है 25 को लौटूंगा, वहीं आज 25 अक्टूबर को युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप है।

CG..MURDER : धमतरी में मातर,मड़ई देखने गए युवक की चाकू घोंपकर हत्या, वारदात के बाद फैली सनसनी,मौके पर पहुंची पुलिस…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।