रायपुर 14 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही है,जानकारी के मुताबिक यहां नागपुर से कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गई, जिसके बाद फ्लाईट की रूट डायवर्ट कर रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है,और सभी यात्रियों को उतारा गया जो एयरपोर्ट परिसर के अंदर मौजूद है।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ और रायपुर पुलीस की टीम एयरक्राफ्ट की जांच कर रही है, वहीं एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा कर दी है, मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है,वहीं यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को खाली कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ाने प्रभावित रही,वहीं सुरक्षा के लिहाज से विमान की जांच की जा रही है।