बीजापुर 21अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से नक्सल हिंसा का एक और मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि रोड निर्माण कार्य में तैनात सीएएफ का जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से शहीद हो गया, जानकारी के मुताबिक CAF 19 वीं बटालियन का जवान मनोज पुजारी उम्र 26 वर्ष तोयनार, फरसेगढ़ रोड निर्माण कार्य में आरएसओ ड्यूटी में तैनात तैनात था,उसी दौरान प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसके चपेट में आने से जवान की शहादत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना स्टाल मोरमेड जंगल तोयनार से 4 किमी. दूर फरसेगढ़ की है,जहां लोगों के हित के लिए सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे जवान को माओवादियों ने अपना निशाना बनाया है,जो नक्सलियों का कायरतापूर्ण कृत्य है, बताया जा रहा है कि क्षेत्र में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है।
Live Cricket Info