Sunday, 22 December, 2024

CG NEWS – सावधान! यहां धूल से खतरे में पड़ सकती है जिंदगी, अवैध रेत खनन ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, भारी वाहनों से सड़के जर्जर, उड़ने लगी है धूल की गुब्बारे…

कांकेर 12 नवंबर । चारामा नगर से लगे भिरौद महानदी रेत खदान में इन दिनों बड़े पैमाने पर रेत खनन का कार्य हो रहा है। भारी मात्रा में रेत से लदे हाइवा वाहनों के कारण सड़कों की हालत जर्जर हो गई है, और इससे जुड़े नेशनल हाईवे पर धूल का गुबार छाया रहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को उड़ती हुई धूल से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे न केवल यात्रियों को असुविधा होती है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। भारी वाहनों की आवाजाही से भिरौद जाने वाली सड़कें टूट रही हैं, और स्थानीय लोगों को भी इसके कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन से मांग की जा रही है कि वे इस मुद्दे पर संज्ञान लें और अवैध खनन पर रोक लगाएं, साथ ही सड़कों की मरम्मत कराएं। इस अवैध रेत खनन के कारण पर्यावरण और सड़क संरचना पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिसे रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।

इन्हें भी पढ़े :  BREAKING : डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हार्डकोर नक्सली ढेर, हथियार और आईईडी बरामद

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …