लोकेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट।
गरियाबंद। 30 अगस्त 2025।
जिले के ग्रामीणों में विकास कार्यों की लगातार उपेक्षा को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। सती नाला, कोसमी डेम और प्रमुख सड़क निर्माण परियोजनाओं में देरी के विरोध में ग्रामीणों ने आंदोलन का ऐलान किया है।
स्थानीय सरपंच एवं जनपद सदस्य सहित ग्रामीणों ने पहले ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि 15 दिन के भीतर समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर नेशनल हाइवे जाम करेंगे।
आंदोलन के नेतृत्व में जनपद सदस्य और स्थानीय सरपंच हैं, जो ग्रामीणों की मांगों को प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की समझाइश और अधिकारियों द्वारा जल्द कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद फिलहाल आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
अब सभी की निगाह इस पर है कि क्या प्रशासन अपने वादे के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करेगा और ग्रामीणों की लंबित मांगों का समाधान करेगा।

CG – NEWS :.. नाला, डेम और सड़क कार्य निर्माण कार्य में देरी को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,किए आंदोलन का ऐलान,जनपद सदस्य और सरपंच के लीड में…
Was this article helpful?
YesNo