Monday, 23 December, 2024

CG – आज से धान खरीदी शुरू : बालोद में 143 केंद्रों पर 8.26 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य,ऑनलाइन टोकन से किसानों को मिलेगी सुविधा…


CG बालोद
:- जिले मे आज से समर्थन मूल्यों मे धान खरीदी का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा जहाँ किसानों का धान समर्थन मूल्यों मे खरीदी कर बैंक खातों के माध्यम से ऑनलाइन पैसा दिया जाएगा। वहीं जीन किसानों का ऑनलाइन टोकन पहले दिन के लिए जारी किया गया है उन किसानों का धान खरीदी कर सत्र की शुरआत की जायेगी जिसकी तैयारी प्रशासन द्वारा पूर्ण की जा चुकी है वहीं सोसायटी प्रबंधकों के हड़ताल मे जाने से उपार्जन केन्द्रो के विभिन्न कार्य प्रभावित होने के साथ ही धान खरीदी के कार्य भी प्रभावित होने की आशंका बनी हुई थी हालांकि हड़ताल खत्म होने से उपार्जन केन्द्रो मे धान खरीदी का कार्य आसानी से किया जा सकता है।

 प्रशासन द्वारा इस वर्ष 2024-25 के तहत 122समितियों के 143 उपार्जन केन्द्रो मे जनवरी महीने के अंतिम तारीख तक धान की खरीदी समर्थन मूल्यों पर की जायेगी जिसके लिए सम्पूर्ण तैयारी की जा चुकी है जिसके चलते सभी उपार्जन केन्द्रो मे नये व पुराने बारदाने उपलब्ध है। वहीं किसानों को धान बेचने के लिए टोकन तुंहर हाथ एप्प के माध्यम से ऑनलाइन टोकन जारी किया जाएगा या किसान खुद भी मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से टोकन प्राप्त कर सकतें है तथा किसान प्रति एकड़ अनुसार अधिकतम 21क्विं धान सोसायटी केन्द्रो के माध्यम से समर्थन मूल्यों मे बेच सकतें है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  CG - CRIME NEWS : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, प्रेगनेंट हुई तो गर्भपात कराने खिला दी दवाई,हुई मौत... फिर शव को कर दिया दफन, जब पुलिस मौके पर गई तब...

वहीं जिले मे 143 उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से 8लाख 26हजार 617 मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य प्रशासन से प्राप्त है जिसके तहत पंजीकृत किसानों कि संख्या 154139है। जिसके तहत आज धान खरीदी के पहले ही दिन कुल 2785 किसान उपार्जन केन्द्रो मे अपना धान बेचेंगे जिसके तहत 2599किसानों ने मोबाइल माध्यम से ऑनलाइन टोकन प्राप्त किया है जबकि मात्र 186किसानों का ऑफलाइन टोकन सोसायटी केन्द्रो मे धान बेचने के लिए जारी किया गया है। वहीं किसानों को धान बेचने के लिए टोकन पंजीयन, रकबा पर्चा और आधार कार्ड का होना जरूरी है तथा धान 17 प्रतिशत या कम नमी होने पर ही धान की खरीदी की जायेगी।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …