धमतरी 25 फरवरी 2025। नगरीय निकाय के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज की है,बता दे कि नगरी जनपद क्षेत्र में बीते 23 फरवरी यानी रविवार को ग्राम, जिला और जनपद पंचायत के लिए अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ, मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा था.. लोग कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए, वहीं पहले और दुसरे चरण में कुरूद, मगरलोड, धमतरी में संपन्न हुए मतदान में बीजेपी को जनता का भरपूर आशिर्वाद मिला है।
वहीं नगरी जनपद क्षेत्र की बात करे तो यहां भाजपा को शानदार जीत हासिल हुई है,जनपद में बीजेपी को जहां 14 सीटों जीत दर्ज की है, तो वहीं जिला पंचायत के तीनों सीट को अपने नाम किए, मतलब कि वनांचल क्षेत्र वासियों ने मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन पर गजब का भरोसा जताया है,जिला पंचायत क्षेत्र 12 में भाजपा अधीकृत प्रत्याशी अरुण सार्वा ने जहां रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है,तो वहीं क्षेत्र क्रमांक 11 और 13 से अजय ध्रुव और गरिमा नेताम ने भी विजय हासिल की है।
ये जनता की जीत है, कार्यकर्ताओं की जीत है,भारतीय जनता पार्टी की जीत है.. अरुण सार्वा…
जीत के बाद अरुण सार्वा ने कहा कि यह जीत हमारी ही जीत नहीं बल्कि पूरी जनता की जीत है, भारतीय जनता पार्टी की जीत है… केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार है उनके निर्देशन लोगों ने कार्य किया ये उसकी जीत है, हमारे सभी कार्यकर्ता जिन्होंने तन, मन, धन से कड़ी मेहनत की ये उनकी जीत है..लोगों ने हमें भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है, मैं
सबको धन्यवाद देता हूं बधाई देता हूं।
लोगों ने भरपूर प्यार और आशिर्वाद दिया, क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा… अजय ध्रुव…
वहीं क्षेत्र क्रमांक 11 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी अजय ध्रुव ने जीत के बाद बताया कि, जनता का भारतीय जनता पार्टी को और उन्हें पूरा जनादेश मिला है,लोगों के प्यार और आशीर्वाद से आज उन्होंने जीत दर्ज की है, यह जीत पूरी जनता की जीत है, कार्यकर्ताओं की जीत है.. बोले कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा,लोगों का विकास ही हमारा उद्देश्य है।
जीत के बाद भावुक हुई गरिमा नेताम, आंखो से छलके आंसू…
वहीं जब चुनाव के नतीजे सामने आए और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी गरिमा नेताम को जब जीत मिली तो वह भावुक हो गए, उनके आंखो से छलक उठे… इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी को बहुत, बहुत धन्यवाद देती हूं… मुझे प्रत्याशी बनाया जिसके बाद जनता ने मुझे जीत दिलाई, मैं सभी को धन्यवाद देती हूं, क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर प्रयास करूंगी हमेशा समर्पित रहूंगी।
Live Cricket Info