बालोद 11 दिसंबर 2024। राजा राव पठार में आयोजित वीर मेले से वापस लौटते समय एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पुरूर थाना क्षेत्र के कंकालीन मोड़ के पास एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना उस वक्त हुई जब पिकअप वाहन तेज गति में एक तीखे मोड़ पर पहुंचा और चालक नियंत्रण खो बैठा। वाहन में सवार लोग वीर मेले से अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है।
दो दिन में पांच सड़क हादसे, चार की मौत
पुरूर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में अलग-अलग पांच सड़क हादसों में चार लोगों की जान जा चुकी है। बार-बार हो रहे इन हादसों ने इलाके में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही हादसे की वजह मानी जा रही है।