नारायणपुर/कांकेर 16 नवंबर 2024।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, कांकेर जिले के सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है,अबूझमाड़ इलाके में रुक रुक हो रही इस मुठभेड़ में जवानों द्वारा पांच नक्सलियों को ढेर करने की खबर भी मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक़ कांकेर, नारायणपुर जिले के सीमा क्षेत्र अबूझमाड़ इलाके में पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी,जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिग आभियान पर निकली थी, उसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, वहीं दोनों तरफ से रुक रुककर फायरिंग जारी है।
इस मुठभेड़ में अब तक 4 से 5 नक्सलियों की मारे जाने की खबर मिल रही है जिसका शव और भारी मात्रा में हथियार जवानों ने बरामद कर लिया है,वहीं दो जवानों की घायल होने की खबर मिल रही है, जिन्हें एयर लिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है,जिनकी स्थिति सामान्य व खतरे से बाहर बताई जा रही है,जानकारी के मुताबिक कांकेर, नारायणपुर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ इलाके में अभी भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है।